भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके के बाजपेयी नगर की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से मंगलवार की दोपहर एक 5 वर्षीय बच्ची सृष्टि भालसे अपने घर के पास से अचानक गायब हो गई थी। पुलिस ने उसका शव गुरुवार को बरामद किया है। दो दिन से बच्ची की तलाश के लिए पुलिस की टीम आसपास के इलाके में खोजबीन कर रही थी। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड और ड्रोन की भी सहायता ली। (Bhopal Crime News)

लेकिन, बच्चे के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया था। आखिर में जिस मल्टी से बच्ची गायब हुई थी उसी के एक बंद फ्लैट की पानी की टंकी में उसकी लाश मिली। बच्ची की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेजा है। वहीं पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को कस्टडी में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। (Bhopal Crime News)

बुधवार रात हुए उपद्रव के बाद मक्सी में तनाव, दहशत के चलते बाजार और स्कूल बंद, शनिवार तक शहर में धारा 163 लागू

लोगों ने किया चक्काजाम

बच्ची के परिजन व स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा करते हुए टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया। वह मासूम की जान लेने वालों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से बंद पड़े फ्लैट को खुलवाने के लिए कहा था। लेकिन तब पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी और आज उसी फ्लैट में बच्ची की लाश मिली।

घर के पास से हुई लापता

जिस मल्टी में बच्ची का परिवार रहता है, उसके सेकंड फ्लोर पर ही उसके बड़े पापा भी रहते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बच्ची अपनी दादी के साथ बड़े पापा के घर पर गई थी। इस बीच दादी से किताब लेने का कहकर वह नीचे वाले फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट में जाने का कहकर निकली। इस समय घर पर उसके माता-पिता नहीं थे। इसी दौरान नगर निगम के कर्मचारी भी फॉगिंग के लिए वहां आए हुए थे। मल्टी में चारों तरफ घना धुआं था। जब काफी समय तक बच्ची लौटकर नहीं आई तो दादी ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली। इसके बाद परिजन शाहजहांनाबाद पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर नगर निगम के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की।

इसके बाद शहर के 5 थानों की पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई। बीते दो दिनो से ड्रोन, डॉग स्क्वॉयड, साइबर और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने 1000 से ज्यादा फ्लैटों की तलाशी भी ली। मल्टी के पास के नाले और पानी की टंकियों में गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश की गई।