भोपाल। धार जिले के रिंगनोद में बुधवार को एक दुखद घटना घटी। यहां के जनजातीय बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र बुधवार की सुबह करीब 7 बजे छात्रावास में पानी की टंकी साफ करने उतरे थे। इसी दौरान वहां लगी मोटर के तार से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में दोनों छात्र आ गए और उनकी मौत हो गई। (Dhar hostel death case)
इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बिना कोई देर किए उन्हें बाहर निकाला और इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी। इसके बाद दोनों छात्रों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रों के नाम विकास पिता संग्रामसिंह (17) और विकास पिता संग्रामसिंह (17) हैं। दोनों ही बारहवीं कक्षा में पढ़ते थे। (Dhar hostel death case)
MP में टला बड़ा रेल हादसा, मालवा एक्सप्रेस के पहियों के चिपके ब्रेक, चिंगारी के साथ निकला धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप
CM मोहन यादव ने जताया दुख
इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक छात्रों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया। सीएम डॉ यादव ने X पर लिखा, ‘जिला धार अंतर्गत सरदारपुर विधानसभा के रिंगनोद में बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से असामयिक मृत्यू का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है, दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।’
सीएम ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘परमपिता परमेश्वर से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य शासन की ओर से दोनों बालकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’
मामले में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एक्शन लेते हुए छात्रावास अधीक्षक बन सिंह कन्नौज को संस्पेंड कर दिया है। साथ मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। वहीं जनजातीय कार्य मंत्री के निर्देश पर संभागयुक्त दीपक सिंह ने धार जिले के सहायकआयुक्त, जनजातीय कार्य को संस्पेंड किया है।