नारायणपुर। छत्तीसगढ़ से लाल आतंक के खात्मे के लिए साय सरकार के निर्देश पर सुरक्षाबल लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है। जिसे एक के बाद कामयाबी मिल रही है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक 157 नक्सली मारे गए हैं। वहीं 663 की गिरफ्तारी हुई है जबकि 656 ने सरेंडर किा है। (Chhattisgarh Anti Naxal Operation)
इस अभियान को उस समय एक और बड़ी सफलता जब सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ में एक महिला समेत तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें से एक नक्सली की पहचान DKSZC सदस्य रुपेश और दूसरे की DVCM सदस्य जगदीश के रूप में हुई है। इन दोनों पर कुल 41 लाख का इनाम था। वहीं महिला नक्सली की पहचान नहीं अभी तक नहीं हो पाई है। (Chhattisgarh Anti Naxal Operation)
तंत्र-मंत्र साधना के लिए खोदी महिला की कब्र, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
पुलिस को मुखबिरों के जरिए सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सली भारी तादाद में छिपे हुए हैं। जिसके बाद 23 सितंबर को सुरक्षाबलों को सर्चिंग ऑपरेशन पर भेजा गया। जवान शाम को नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब 4-5 घंटे चली इस फायरिंग के बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें एक दो पुरुष और एक महिला नक्सली का शव मिला। ऑपरेशन को सफलतापूर्वक खत्म कर जवान 24 सितंबर की शाम नारायणपुर पहुंचे।
मारे गए तीनों नक्सलियों के पास से 1 AK-47, 1 इंसास राइफल, 1 SLR और 1 नग 12 बोर बंदूक बरामद की गई। इसके साथ ही डेली यूज होने वाली सामग्री और विस्फोटक सामान भी मिला। इससे पहले 14 सितंबर को सुकमा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया था। जवानों को शव के पास से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुई थी।