भोपाल। शहर के एक निजी स्कूल  में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है। इसके साथ स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया भी चल रही है। वहीं इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय जांच समिति भी गठित की गई है।(Action on rape case)

सीएम मोहन ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

दरअसल, निजी स्कूल में हुए इस अपराध को लेकर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने द्वीट करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद आज स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए भी वल्लभ भवन में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्कूल की मान्यता रद्द करने पर विचार जारी है। हालांकि, स्कूल को सील करते हुए इसके प्रवेश द्वार पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।(Action on rape case)

बड़ी संख्या में जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे लोग, सीएम ने अधिकारियों को दिए समस्या के समाधान के निर्देश

बच्चों को अन्य स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी

इतना ही नहीं इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करने तैयारी भी है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक उपाय की तलाश जारी है।