पन्ना। किसी भी व्यक्ति की किस्मत कब, कैसे और कहां बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही वाक्या एक बार फिर देखने को मिला है। जहां एक गरीब मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा मिला। जिसके बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मजदूर ने अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरे को जमा कर दिया। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।(Panna News)

खदान में मजदूरी करता है स्वामीदीन

दरअसल, मजदूर स्वामीदीन पाल ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर खदान में काम कर रहा है, लेकिन आज उसे खदान में हीरे की चाल की सफाई करते समय चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला। जिसके बाद वह हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करा कर उसे कार्यालय में जमा करवा दिया।(Panna News)

मजदूरी कर परिवार का करता है भरण-पोषण

मजदूर का कहना है कि वह किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है। हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने और अपने बच्चों की आर्थिक स्थिति को सुधारेगा।(Panna News)

सीएम मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में एडीएम को सस्पेंड करने का दिया आदेश

जेम्स क्वालिटी के हीरे की मार्केट में है अच्छी कीमत

वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी कीमत होती है और इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।