रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य से नक्सलवाद के खात्मे पर गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने धारा 370 और राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तक 370 खत्म नहीं हुआ था उसको भी असंभव माना जाता था। इसी तरह जब तक अयोध्या में भगवान राम का मंदिर नहीं बना था उसको भी असंभव माना जाता था। अमित शाह और विष्णुदेव साय का संकल्प बड़ा है। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा भी होगा।

 “लगभग एक दशक बाद नगर सैनिकों के पदों पर शुरु होगी भर्ती”, सीएम साय ने ट्वीट कर दी जानकारी

युवकों को बरगलाकर रहे नक्सली

गृहमंत्री ने कहा कि बस्तर में निर्धारित समय में पूर्ण नियंत्रण की स्थिति होगी। यहां नक्सली युवकों और नाबालिगों को बरगलाकर अपने संगठन में जोड़ रहे है। नक्सलियों के इस मंसूबे को भी तोड़ने का काम किया जायेगा। बस्तर के गांव गांव तक सरकार की हर योजनाएं पहुंचेगी। (Home Minister Vijay Sharma)

इससे पहले सोमवार को कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के निवास पर आयोजित तीज महोत्सव में विजय शर्मा ने कहा था, “नक्सल विरोधी मुहिम में जितने भी आयाम है। बस्तर में युवा नक्सली ना बने, इसके लिए, जो नक्सली बने। वह सरेंडर करें, मुख्य धारा में आएं। इसके लिए जो नक्सली के प्रभाव में आए हैं, पीड़ित हैं, उनके लिए और ऑपरेशन में सभी एक साथ आगे बढ़ेंगे। एरिया डोमिनेशन के लिए जितनी आवश्यकता होगी, सब कुछ किया जाएगा। अंतिम समय है. सभी से युवा जो भटके हुए हैं। उनसे फिर से मेरा कहना है कि केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री सभी ने कहा है मुख्य धारा में जुड़े, जीवन आगे बढ़ाएं।”

तय सीमा में राज्य से नक्सलवाद के खात्मे पर गृहमंत्री ने कहा था, “मुझे लगता है कि जो प्रयास किया जा रहा है। विशेष रूप से बस्तर की जनता तैयार है। आने वाले निर्धारित समय में पूर्ण नियंत्रण की स्थिति बनेगी। नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई में सेना का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।”