राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला कॉन्सटेबल ने अपने साथी के साथ मिलकर एसआई को कार से रौंदकर मार डाला। मामला (Rajgarh love triangle case) लव ट्रायंगल का बताया जा रहा है। मृतक एसआई का नाम दीपांकर गौतम है, जो कि राजगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ है। वहीं, आरोपी महिला कॉन्सटेबल का नाम पल्लवी सोलंकी था। वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी अपने साथी करण के साथ देहात थाना पहुंची और सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने थाने में जाकर कहा, ‘हमने एसआई को मार दिया है।’
बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से हाथापाई-वर्दी फाड़ी, अब वीडियो हो रहा वायरल
‘हमारे प्यार के बीच आ रहा था इसलिए….’
देहात थाना पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, SP ने SDOP ऑफिस में काफी देर तक पूछताछ की। जिसमें लव ट्रायंगल का मामला (Rajgarh love triangle case) निकलकर सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला कॉन्सटेबल और उसके साथी ने एसआई की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह हमारे प्यार के बीच में आ रहा था, इसलिए उसे मार डाला। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
कार से 30 मीटर तक घसीटा
आरोपियों ने ब्यावरा के पास आगरा-मुंबई हाइवे पर मंगलवार के दिन इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, एसआई दीपांकर गौतम अपनी बाइक से देहात थाने की ओर जा रहे थे। फुंदा मार्केट पेट्रोल पंप के सामने लेडी कॉन्सटेबल पल्लवी ने अपनी कार से एसआई की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।
जिसके बाद एसआई दीपांकर सड़क पर आ गिरे। इसके बाद कार उन्हें करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। जिसमें सिर, बाएं पैर के घुटने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पल्लवी और करण सीधे पुलिस थाने पहुंचे और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
वहीं दूसरी तरफ वारदात स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल एसआई को एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राइमरी ट्रीटमेंट करके उन्हें भोपाल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक भोपाल ले जाते समय रास्ते में श्यामपुर के करीब एसआई को खून की उल्टियां हुईं और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद साथी पुलिसवालों ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचाया।
दोस्त को किया था फोन
मिली जानकारी के अनुसार, पल्लवी और करण प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद कुछ समय तक दोनों अलग रहे और फिर साथ हो गए। झगड़े के बाद दोनों के अगल रहने के दौरान पल्लवी की दीपांकर से गहरी दोस्ती हो गई।
पल्लवी और करण ने मंगलवार में दीपांकर को मिलने के लिए बुलाया। दीपांकर को अपने साथ कुछ गलत होने का अंदेशा हो गया था इसलिए उन्होंने अपनेदोस्त सुभाष जो कि एसआई है उसे फोन कर दिया। जिसमें दीपांकर ने कहा था कि ये दोनों मुझे मार देंगे। इसके बाद साथी एसआई वारदात स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक पल्लवी और करण दीपांकर को टक्कर मारकर जा चुके थे।
रिश्वत मामले में चल रही जांच
बता दें कि मृतक एसआई मूलत: शिवपुरी जिले में करैरा के रहने वाले थे। जब वह सिटी थाने में पदस्थ थे, तब उन्हें लाइन हाजिर किया गया था। रिश्वत मांगने की इस शिकायत में जांच भी चल रही है। वह पहले दुष्कर्म मामले में भी जेल जा चुके हैं। हालांकि, कोर्ट दोषी साबित न होने के बाद वह नौकरी पर वापस आ गए थे।