भोपाल। राजधानी पुलिस अवैध शराब और हथियार तस्करों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। शहर में अवैध शराब और हथियार तस्करों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर सख्त निर्देश दिए हैं।(Police Commissioner)

प्रतिमा स्थल वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश

गणेश प्रतिमा पंडाल की सुरक्षा के लिए उसके आस-पास भी गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर निर्देश दिए। प्रतिमा स्थल वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करने के साथ असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी। साथ ही कमिश्नर मिश्र ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थल वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। अपराधों की रोकथाम के लिए अवैध शराब तस्कर, आर्म्स तस्कर, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करें।(Police Commissioner)

रीवा एयरपोर्ट को मिला DGCA से लायसेंस, यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानें भी होगी शुरू, CM मोहन यादव ने दी बधाई

आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। त्योहार के सीजन में सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा। कोई भी अप्रिय स्थिति के पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश गए हैं।