भोपाल। राजधानी में एक हॉस्पिटल संचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां छोटे से विवाद में चिकित्सक ने महिला समेत युवकों पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद का रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।(Attacking video)
अस्पताल संचालक पर अतिक्रमण का आरोप
दरअसल, शाहजहांनाबाद स्थित निजी हॉस्पिटल के मालिक और डॉक्टर समेत दोस्तों पर अतिक्रमण का आरोप है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आपत्ति जताई है। लेकिन कब्जा हटाने की जगह उन्होंने हमेशा विवाद किया। वहीं, बीते 3 सितंबर को कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया तो हॉस्पिटल के मालिक ने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।(Attacking video)
“भूमिहीन किसानों को 10 हजार रुपए देने पर विचार कर रही सरकार”, किसान दिवस पर सीएम साय का बयान
ये घटना भले ही 3 सितंबर की लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसका वीडियो 9 सितंबर को सामने आया है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।