सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट में बड़ा हादसा (Alumina hydrate plant accident) हो गया। यहां बाक्साइट से एलुमिना बनाने के लिए यूज किया जाने वाला लोड हॉपर (वायरल) और 150 फीट लंबा बेल्ट गिर गया। जिसकी चपेट में 8 मजूदर आ गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं।
गणेश पंडाल में डांस को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे और चाकू, खूनी संघर्ष में 3 भाईयों की मौत
जिले के लुंड्रा थानांतर्गत ग्राम सिलसिला स्थित एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट (Alumina hydrate plant accident) में रविवार की सुबह लगभग 11 बजे काम चल रहा था। इसी दौरान कोयला लोड हॉपर अचानक नीचे गिर गया। इसके साथ कोयले को हॉपर से बॉयलर तक ले जाने वाले बेल्ट भी गिर गई। जिसके चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर आ गए।
हादसे के बाद प्लांट में काम कर रहे अन्य मजदूरों काफी मशक्कत के बाद दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें सरगुजा अस्पताल भिजवाया। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मलबे में दबे मजदूरों को हटाए जाने के लिए जेसीबी और हाइड्रा मशीन की मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में तीन-चार मरीज दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे की वजह!
दरअसल, हादसे की सबसे बड़ी वजह उस हॉपर को ही बताया जा रहा है जिसके नीचे मजदूर दबे हैं। दरअसल, जो हॉपर गिरा है उसमें कोयले की जगह पहले भूसा भरा जाता था। पहले प्लांट का बॉयलर भूसे से चलता था। 1 सितंबर के बाद से हॉपर में भूसे की जगह कोयला भरकर बॉयलर को चलाया जाने लगा था। जबकि उसे बनाया गया था भूसा भरने की क्षमता के हिसाब से। कोयला भरे जाने की वजह से हॉपर ओवरलोड हो गया और वजन नहीं सह पाने की वजह से गिर गया।