रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Crime News) में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। दरअसल, गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले किसी युवक ने पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया। घटना के बाद भड़के हिंदू संगठनों ने देर रात आजाद चौक थाने का घेराव किया। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटी तो शहर में कर्फ्यू लगेगा और दंगे होंगे।

लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन (Raipur Crime News) लेते हुए FIR दर्ज की और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए।

क्रधर समारोह का शुभारंभ आज से, CM साय होंगे शामिल, ‘राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका’पर परफॉर्मेंस देंगी हेमा मालिनी

लाखेनगर इलाके की घटना

घटाना आजाद चौक थानांतर्गत आने वाले लाखेनगर इलाके की है। यहां हर साल की तरह इस साल भी गणेश प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां चल रही थी। इस दौरान शुक्रवार की लगभग 10 बजे एक युवक पंडाल में आया और वहां रखी भगवान गणेश की मूर्ति को तोड़ दिया। समित के लोगों ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने गाली-गलौच की।

कुछ देर बाद युवक वहां से चला गया। इस मामले की खबर जैसे ही वहां रहने वाले लोगों और हिंदू संगठनों तक पहुंची उन्होंने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जब इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे।

संदिग्ध गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी युवक को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। मामले में देर रात एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सबूतों को इकट्ठा करने के लिए पंडाल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

घटना पर रामकुंड इलाके के पार्षद दीपक जायसवाल ने कहा है कि ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। वहीं मामले पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है।