इंदौर। शहर में शुक्रवार सुबह 32 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला सब इंस्पेक्टर पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में रहती थी। वह अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी। उसकी डेड बॉडी घर के पास एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के नीचे पड़ी हुई मिली। इस बिल्डिंग में पुलिस के कई अधिकारी रहते हैं।(Suspicious Death)
शिप्रा बिल्डिंग में रहती थीं नेहा
मामला आजाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां पीटीएस परिसर में कई पुलिस अधिकारी रहते हैं। इसी बिल्डिंग के पीछे शिप्रा नाम की बिल्डिंग में महिला सब इंस्पेक्टर नेहा शर्मा रहती थीं। उनके पति ओम शरण शर्मा एक शिक्षक हैं। आज सुबह नेहा मॉर्निंग वॉक के लिए निकली। पुलिस का कहना है कि, अपने घर से निकलकर नेहा पीटीएस परिसर में चली गईं। पुलिस का अनुमान है कि उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगाई है।(Suspicious Death)
डिप्रेशन की वजह नहीं तलाश पाई पुलिस
हालांकि, पुलिस के पास कोई सुसाइड नोट नहीं है। नेहा के मोबाइल फोन में भी अभी तक ऐसी कोई बात नहीं मिली है। पुलिस मौखिक तौर पर कह रही है कि नेहा डिप्रेशन में थी, लेकिन डिप्रेशन की वजह का जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। नेहा ने सुसाइड करने के लिए वही बिल्डिंग क्यों चुनी जिसमें पुलिस के अधिकारी रहते हैं। इस सवाल का जवाब भी किसी के पास नहीं हैं।(Suspicious Death)
KBC के 9 वें सीजन में भी लिया था हिस्सा
नेहा शर्मा ने 2017 में कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन में भी हिस्सा लिया था। वो शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर भी बैठी थीं। नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब देकर 80 हजार रुपए भी जीते थे। हालांकि 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। लाइफ लाइन भी ली, लेकिन जवाब गलत हो गया। नेहा ने तब कहा था कि उन्हें सवाल का जवाब पता था, लेकिन नर्वस होने के कारण गलत जवाब दे दिया। हारने के बाद नेहा ने दोबारा केबीसी में जाने की इच्छा जताई थी।(Suspicious Death)
फिल्मी स्टाइल में की गई थी राज मिस्त्री की हत्या, पानी की टंकी के नीचे दफनाया था शव
शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज
नेहा शर्मा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थीं। उनकी शादी 2019 में शिक्षक ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है।