भोपाल। त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। ज्यादातर ट्रेनों (Trains Cancelled) में भीड़ चल रही है। किसी को गणेश पूजा और तीज पर, तो कोई श्राद्ध और दुर्गात्सव के लिए घर जाना जाता है। लोगों ने इसके लिए अभी से रिजर्वेशन करवा लिया है। लेकिन एक बार फिर रेलवे के सिस्टम ने उन्हें दुखी कर दिया।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…राजधानी रायपुर से होकर जाने वाली 13 एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं रद्द, दो का बदला रूट

दरअसल, मध्यप्रदेश से गुजरने वाली 22 ट्रेनों (Trains Cancelled) को निरस्त जबकि 14 का रूट डायवर्ट किया गया है। इसकी वजह उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर ब्लॉक किया गया है। यहां चल रहे इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से रेल यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है। रेलवे के इस डिसीजन से कई पैसेंजरों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

महत्वपूर्ण ट्रेनों की सूची

  • बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 एवं 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 7 एवं 14 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • मडगांव से चलने वाली गाड़ी संख्या 12449 मडगांव चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 10, 11, 17 एवं 18 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़ मडगांव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7, 9, 14 एवं 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8, 11 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12908 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 9, 12 एवं 16 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एकसप्रेस 5, 7, 10, 12 एवं 14 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12910 निजामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6, 8, 11, 13 एवं 15 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9 एवं 16 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 7 एवं 14 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • डा. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डा. आम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी।