बलौदाबाजार। हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने बढ़ा दी है। अब वो 9 सितंबर तक जेल में बंद रहेंगे। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनकी पेशी हुई। लगभग एक घंटे तक चली बहस के बाद पुलिस ने जांच पूरी नहीं होने का हवाला देते हुए उनकी रिमांड बढ़ाने को कहा। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए 7 दिन की रिमांड और बढ़ा दी है।(Devendra Yadav Remand)

‘जानबूझकर देरी कर रही है पुलिस’

वहीं मामले पर विधायक देवेंद्र यादव के वकील अनादी शंकर मिश्रा ने कहा कि, पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है और पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है। इसलिए हमने जल्द से जल्द देवेंद्र यादव का चालान पेश करने की बात कही है। इसके पहले कोर्ट में जाते समय उन्होंने कहा था कि, पुलिस के चालान पेश करने का इंतजार है। हम आज भी जमानत के लिए आवेदन नहीं लगाएंगे। पूरी स्थिति कोर्ट खुलने के बाद ही पता चलेगी कि, पुलिस आज चालान पेश कर रही है या नहीं।(Devendra Yadav Remand)

“एक-एक राष्ट्र भक्त को बीजेपी से जब तक नहीं जोड़ेंगे हम चैन से नहीं बैठेंगे”, सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान

17 अगस्त से न्यायिक रिमांड पर हैं देवेंद्र यादव

दरअसल,  भिलाई विधायक देवेंद्र यादव 17 अगस्त से न्यायायिक हिरासत में हैं। उन पर 10 जून को हुए बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के मामले में शामिल होने का आरोप है। वहीं उनकी दो बार न्यायिक रिमांड की अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी थी। हालांकि आज 7 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ने के बाद इस मामले में अगली पेशी 9 सितंबर को होगी।