छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार (27 अगस्त) को आयोजित जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक (Union Minister Virendra Kumar Khatik) ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जिला पंचायत भवन के मीटिंग हॉल में आयोजित जनसुनवाई में शामिल हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने करीब 178 आवेदनों पर सुनवाई की और विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जरुरी निर्देश दिए।
चिंता मत करो टाइगर अभी जिंदा है’, केपी यादव का बड़ा बयान, गरमाई सियासत
दरअसल, बीजेपी के ही एक नेता (Union Minister Virendra Kumar Khatik) ने अवैध रेत उत्खनन की शिकायत की थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने खनिज अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। फरियादी द्वारा पूरा मामला सुनने के बाद मंत्री ने खनिज अफसर से कहा, ‘रेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें, इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। कोई व्यक्ति चोरी करके किसी दूसरे का नाम कैसे ले सकता है और आप क्या कर रहे हैं?’
उन्होंने कहा, ‘कोई व्यक्ति एक तो रेत चोरी कर सप्लाई कर रहा है, थर्ड पर्सन का नाम लिखवा दिया जाए। आप लोग क्या देखते हैं? रेत की चोरी इस जिले के लिए शर्मनाक है। मध्यप्रदेश में नहीं, पूरे देश में शर्मनाक स्थिति है।’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- ‘आप आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हो। कोई अगर अपने आप को निरपराध घोषित करने के लिए, ये दरख़्वास्त लेकर आ रहा है कि यह अपराध हमने किया ही नहीं है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं हमारी गलती है। इस तरह बेधड़क होकर रेत की चोरी भी कर रहे और बेच भी रहे। दूसरे व्यक्ति का नाम आ रहा है।’
बता दें कि बुंदेलखंड रीजन में आने वाला मध्यप्रदेश के छतरपुर में काफी व्यापक स्तर पर रेत उत्खनन होता है। इस काले कारोबार में सभी दबंग लोग शामिल हैं जिसकी वजह से अफसर भी इनके खिलाफ कोई कदम उठाने से डरते हैं। केंद्रीय मंत्री पहले ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने खुलेआम इतनी कड़ाई से अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कोई कदम उठाने की बात कही है।