इंदौर। शहर के जिस गांधी हॉल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दो साल पहले 25 करोड़ रुपए खर्च कर संवारा गया था वह अब अव्यवस्थाओं के चलते बदहाल होने लगा है। हालत यह है कि पूरे परिसर में अवांछित तत्वों का कब्जा है। जहां-तहां गंदगी और कचरा पड़ा है। गांधी हॉल की इमारत पर पीपल के पेड़ उगने लगे हैं। जबकि ऊपरी मंजिल पर सीलन की वजह से जगह-जगह फफूंद नजर आने लगी है।(Smart City Project)

गांधी हॉल से सामग्री हो रही चोरी

इतना ही नहीं, इस ऐतिहासिक महत्व की इमारत की सुरक्षा को लेकर निगम, प्रशासन कितना गंभीर है यह इसी से समझा जा सकता है कि गांधी हॉल से कीमती पंखे, सागवान का दरवाजा और पुरातत्व महत्व की चीजें चोरी हो रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग भी उखाड़ दी है।(Smart City Project)

लगभग दो साल चला था पुनरुद्धार का काम

बता दें कि, गांधी हॉल के पुनरुद्धार का काम लगभग दो साल चला था। इस दौरान इमारत का कायाकल्प किया गया था। रंगरोगन से लेकर फर्श बदलने, वाटर प्रूफिंग, परिसर में बगीचे विकसित करने जैसे कई काम हुए थे। इसके बाद उम्मीद जताई जाने लगी थी कि यह पिकनिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगी। हालांकि पुनरुद्धार के बाद ऐसा हुआ भी।(Smart City Project)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर CM मोहन ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- जो पाया है उसे बांटने की हिम्मत रखना

रख-रखाव और सुरक्षा के अभाव में बिगड़ी हालत

जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां आने भी लगे थे, लेकिन बाद में रखरखाव और सुरक्षा के अभाव में गांधी हॉल की हालत बिगड़ने लगी। वर्तमान में इमारत पर जगह-जगह पीपल के पेड़ उग रहे हैं जो इस इमारत को लगातार कमजोर कर रहे हैं। हॉल के भीतर जगह-जगह फर्श उखड़ने लगा है। वाटर प्रूफिंग को धता बताते हुए छत पर जगह-जगह सीलन नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि चोर पहली मंजिल की गैलरी में जाने वाला सागवान का दरवाजा ही उखाड़कर ले गए।