भिंड। रेस्क्यू के दौरान नाव पलटने से दो जवान नदी में बह गए थे। गुरूवार को बहे दोनों जवानों के शव मिल गए हैं। बता दें, घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर कनावर के नजदीक हरिदास चौहान का शव मिला। वहीं कनावर से 3 किलोमीटर आगे श्योडा गांव से प्रवीण कुशवाहा का शव बरामद किया गया। NDRF की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई थी।(Bhind Rescue)

बुधवार शाम को पलटी थी नाव

दरअसल, घटना बुधवार शाम देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव की है। जहां कुंवारी नदी के चेक डैम पर एक गाय फंस गई थी। जब गाय का मालिक 45 वर्षीय विजय सिंह राजावत उसे बचाने गया तो वो भी पानी में फंस गया। मदद करने उसका भाई सुनील नदी में उतरा, सुनील भी तेज बहाव में फंस गया।(Bhind Rescue)

सुनील को निकालने के लिए नदी में उतरे थे ग्रामीण

सुनील को फंसा देखकर उसे निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वो भी पानी में फंस गए। इसके बाद SDRF को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला, लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई, जिसमें प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान नाम के दो जवान बह गए। घटना के करीब 23 घंटे बाद दोनों के शव मिले हैं।(Bhind Rescue)

ग्रामीणों ने की होमगार्ड कमांडेंट से मारपीट

जवानों के नहीं मिलने पर गांव वालों में आक्रोश दिखा। दोपहर करीब 3 बजे गुस्साए कुछ ग्रामीणों ने होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट उमेश शर्मा के साथ मारपीट कर दी। उन्हें घूंसे मारे गए। ग्रामीणों ने होमगार्ड अफसर पर पैसे लेकर गोताखोरों की ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया। साथ ही, रेस्क्यू में भी लापरवाही का आरोप लगाया।(Bhind Rescue)

SDRF जवान ने आरोपों को बताया गलत

हालांकि इस बात को SDRF जवान राहुल शर्मा ने गलत ठहराया। पुलिस जवानों ने गांव वालों को खदेड़ा। गुस्साए लोगों ने गांव के बाहर बैरिकेड्स लगाकर चक्काजाम कर दिया। इससे पहले, बुधवार की तुलना में नदी का पानी ढाई फीट कम हुआ है।(Bhind Rescue)

तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीएम मोहन की सौगात, खाते में अंतरित की 115 करोड़ रुपए की बोनस राशि

40 जवान नदी में उतरे

बता दें कि, जवानों को तलाशने रस्सियों के सहारे जाल बिछाया गया, ताकि नाव न पलटे। तीन बोट में 40 जवान नदी में उतारे गए थे। दोनों किनारों के साथ नदी के पांच किलोमीटर के दायरे में तलाश शुरू की गई थी। किनारों के बीच 5 जगह रस्सियां बांधी गई थी।