भोपाल। बीजेपी का सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों को पार्टी में जगह नहीं मिलेगी। साथ ही बताया कि मिस कॉल से भी बीजेपी की सदस्यता दी जाएगी। पीएम मोदी को सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।(VD Sharma PC)

’21 अगस्त को भोपाल में होगी कार्यशाला’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मध्य प्रदेश की कार्यशाला 21 अगस्त को भोपाल में होगी। प्रदेश स्तरीय कार्यशाला से प्रदेश में संगठन पर्व शुरू होगा। सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रभारी, महासचिव, मीडिया टीम, मोर्चा प्रभारी, अध्यक्ष, मेयर, पार्षद, प्रदेश की सदस्यता टोली और जिले की सदस्यता टोली के मेंबर शामिल होंगे। जबकि 31 अगस्त को मध्य प्रदेश के सभी 64 हजार 831 बूथ पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।(VD Sharma PC)

‘मिस कॉल से भी बना जा सकता है बीजेपी का सदस्य’

उन्होंने बताया कि मिस कॉल से भी बीजेपी का सदस्य बना जा सकता है। वीडी शर्मा ने कहा कि बुधवार को मिस कॉल नंबर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही वेबसाइट, क्यूआर से भी सदस्यता मिलेगी।ये 11 हजार से ज्यादा शक्ति केंद्रों पर सदस्यता अभियान होगा।(VD Sharma PC)

31 अगस्त को देश और प्रदेश में एक साथ होगी कार्यशाला

वहीं वीडी शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को देश के सभी 10 लाख बूथों पर और प्रदेश के 64 हजार 871 बूथों पर सदस्यता की कार्यशाला एक साथ होगी। जबकि 22, 23, 24 अगस्त को सभी जिलों की कार्यशाला होगी। 25, 26 और 27 को मंडल की कार्यशाला होगी। वहीं 1 सितंबर को पीएम मोदी को सदस्य बनाकर अभियान शुरू होगा।(VD Sharma PC)

हर वर्ग के लोगों को दिलाई जाएगी सदस्यता

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि समाज के हर वर्ग को सदस्यता दिलाई जाएगी। स्पोर्ट्स, सामाजिक संस्था, डॉक्टर्स, प्रबुद्धजनों से जुड़े हुए लोगों से लेकर छोटे-छोटे काम करने वालों को सदस्यता दिलवाएंगे।(VD Sharma PC)

24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

निकाले गए लोगों पर भी होगा मंथन

वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी से निकाले गए लोगों को पार्टी में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे नामों पर भी मंथन होगा। इसका फैसला अनुशासन समिति करेगी।