इंदौर। आज देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सबसे बड़ी राखी भगवान खजराना गणेश को अर्पित की गई। यह राखी पर्यावरण को सहजने का संदेश देते हुए भगवान गणेशजी को अर्पित की गई है।(Khajrana Temple Rakhi)
‘एक पेड़ मां के नाम’ की थीम पर तैयार की गई राखी
खजराना मंदिर में भगवान गणेश जी को सबसे बड़ी राखी अर्पित की गई। इस राखी को पीएम नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की थीम पर बनाया गया है। राखी पर अभियान को समर्थन देते हुए कुछ स्लोगन भी लिखे हुए हैं। ऐसी राखी को भगवान खजराना गणेशजी को अर्पित किया गया है।(Khajrana Temple Rakhi)
21 सालों से ये परिवार खजराना गणेश को अर्पित कर रहा राखी
राखियों को बनाने वाले पलरेचा परिवार का कहना है कि ‘वह पिछले 21 सालों से अलग-अलग थीम पर बड़ी राखी बनाकर भगवान खजराना गणेश को अर्पित करते हैं। इस साल पर्यावरण सहेजने की थीम पर राखी बनाकर खजाना गणेश को अर्पित की गई है।’(Khajrana Temple Rakhi)
‘कई लोग भगवान खजराना गणेश को मानते हैं भाई’
वहीं खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट का कहना है कि ‘श्रद्धालु राखी के दिन बड़ी से बड़ी राखी बनाकर लाते हैं और खजराना गणेश को अर्पित करते हैं। कई लोग भगवान खजराना गणेश को अपना भाई मानते हैं। उसी के चलते बड़ी संख्या में महिलाएं राखी लेकर खजराना गणेश मंदिर पहुंचती हैं।(Khajrana Temple Rakhi)
कबाड़ और पुराने कपड़ों से बनाई 5 फीट की राखी, पर्यावरण प्रेमी की रक्षाबंधन पर अनोखी पहल
‘101 फीट की राखी का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड’
उन्होंने कहा कि खजराना गणेश को 101 फीट की राखी बांधी जाएगी और जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा। बता दें इंदौर का पालरेचा परिवार पिछले काफी सालों से भगवान खजराना गणेश को राखी अर्पित कर रहा है। हमेशा अलग-अलग थीम पर भगवान खजराना गणेश को यह राखी अर्पित की जाती है।