रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस भी लगातार प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। साथ ही कांग्रेस नेता बीजेपी के ऊपर आरोप भी लगा रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदस महंत ने कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक का आह्वान किया है।(Charandas Mahant)

’20 अगस्त को कई मुद्दों पर होगी चर्चा’

नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (x)  पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा आगामी 20 अगस्त को इस बैठक में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए रणनीति भी बन सकती है। (Charandas Mahant)

गांवों में भी शुरू की जाएगी ‘स्ट्रीट वेंडर योजना’, इछावर में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

‘विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर भी होगी चर्चा’

उन्होंने आगे लिखा- छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आहूत की गई है। बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी और प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य बताया है।