सिंगरौली। सीबीआई की टीम ने प्रदेश के सिंगरौली में NCL के अधिकारियों और ठेकेदार के आवास पर छापेमार कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान लगभग 4 करोड़ रुपए नकद मिलने की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद सीबीआई ने NCL के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नकद मिले हैं। जिसको लेकर रवि को गिरफ्तार कर बैढन थाने में रखा गया है। फिलहाल सीबीआई की जांच जारी है।(CBI raid)

मोहन सरकार के प्रयासों को यूनिसेफ ने सराहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया आभार

अधिकारियों के आवास पर छापेमारी

बता दें कि, रविवार सुबह सीबीआई ने सिंगरौली में दबिश दी। जहां टीम ने NCL सीएमडी बी.साईराम के PA सूबेदार ओझा के आवास और ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी.के. सिंह के यहां भी छापेमार कार्रवाई की। इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी CBI की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल सीबीआई की टीम के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।(CBI raid)