भोपाल। मध्यप्रदेश (Viral Video) के रतलाम में लेडी कॉन्स्टेबल को वर्दी में एक प्राइवेट कोचिंग का ऐड करना भारी पड़ गया। ऐड का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद एसपी ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। कॉन्स्टेबल का नाम अनिष्का रावत है और वो सीहोर जिले के नामली थाने में पदस्थ है।
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर सख्त हाईकोर्ट, ‘हड़ताल का यह तरीका ठीक नहीं’
वीडियो आया सामने
ऐड का Video शुक्रवार को एमपी युवा शक्ति नाम (Viral Video) के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया। जिसमें लेडी कॉन्स्टेबल अनिष्का इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट का ऐड करती दिख रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है।’
अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नही, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है। जिसे मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीना बखूबी निभा रही है।@MPPoliceDeptt से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।@khurpenchh pic.twitter.com/Yt4hH3dMp3
— || MP Yuva Shakti || (@MPYuvaShakti) August 16, 2024
मिले वीडियो बनाने का प्रशिक्षण
एमपी युवा शक्ति ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीणा इस काम को बखूबी निभा रही हैं। एमपी पुलिस डिपार्टमेंट से निवेदन है कि पुलिस भर्ती में चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।’
इसके साथ ही पोस्ट में पुलिस हेडक्वार्टर और रतलाम एसपी को भी टैग किया है। वीडियो के ऊपर लिखा है कि अब खाकी वर्दी का काम भी ड्यूटी करने के दौरान कोर्स बेचना रह गया है। रतलाम एसी राहुल कुमार ने वीडियो को लेकर लेडी कॉन्स्टेबल पर एक्शन लिया है।
क्या है वायरल वीडियो मे?
वीडियो में एक युवती ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल अनिष्का रावत मीणा के पास आती है। वह अनिष्का से कहती है, ‘हैलो मैम, आपके चैनल को बहुत टाइम से फॉलो कर रही हूं। मुझे आपके जैसे बनना है। मैम में पुलिस की तैयारी करना चाहती हूं। आपने कहां से तैयारी की है।’
जिस पर कॉन्स्टेबल अनिष्का कहती है, ‘मैंने तो इंदौर की प्राइवेट कोचिंग से तैयारी की है। मैं अभी भी एमपीएसआई की तैयारी वहां से ऑनलाइन कर रही हूं। यदि आपको भी तैयारी करना है, तो उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं।’
‘अभी तो अगस्त महीना चल रहा है। ऑनलाइन कोर्सेस में ऑफर भी हैं। महिला सुपरवाइजर, व्यापमं की तैयारी कर सकती हैं। अच्छे कंटेट मिलेंगे। टीचर भी अच्छे हैं।’
SP ने लिया एक्शन
वीडियो के सामने आने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इसे एक्स पर पोस्ट किया। लिखा- ‘सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।’