इंदौर। एनसीबी ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। सागर नेशनल हाईवे पर ट्रक से लगभग 51 लाख रुपए की कीमत की 170 किलो गांजा पकड़ा। साथ ही मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।(NCB Action)
सूचना मिलने पर एनसीबी ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक एनसीबी इंदौर को बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम तितरपानी टोल प्लाजा लखनादौन-ललितपुर रोड NH-26 पर सागर पहुंची। जहां कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रक को पकड़ा। गांजा ट्रक के पिछले हिस्से में रखी मछली को खिलाए जाने वाले दानों की बोरियों में छिपाकर रखा गया था।(NCB Action)
महाराष्ट्र से अयोध्या ले जाई जा रही थी
जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि मादक पदार्थों कि तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गांजा तस्करी के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर एनसीबी इंदौर की टीम ने बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। इतना ही नहीं गांजे की खेप महाराष्ट्र के देवगांव से यूपी के अयोध्या ले जाई जा रही थी।(NCB Action)
हाथ-पैर बांध युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मादक पदार्थों की 11 वीं बड़ी कार्रवाई
जोनल निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि इस साल एनसीबी इंदौर इकाई द्वारा मादक पदार्थों की यह 11वीं जब्ती है। वर्ष 2024 के दौरान, एनसीबी इंदौर ने लगभग साढ़े 9 करोड़ रुपए की कीमत का 3000 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किया है।