भिंड। गांव के एक मंदिर के पास घूम रहे सांप को दो दिन पहले ग्रामीणों ने पत्थरों से मारा था। दो दिन बाद उसी सांप ने मंदिर के पुजारी को डस लिया जिससे पुजारी की मौत हो गई। अब ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।(Bhind)
ग्रामीणों ने सांप को मारे थे पत्थर
बता दें कि, बरोही थाना अंतर्गत पिडौरा गांव में माता के मंदिर के पास घूम रहे सांप को ग्रामीणों ने दो दिन पहले पत्थरों से मारा था। मंगलवार को सांप ने मंदिर के पुजारी को डस लिया। गंभीर हालत में पुजारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने पुजारी को ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन पुजारी की रास्ते में मौत हो गई। (Bhind)
माता के मंदिर में पुजारी थे रामकुमार शर्मा
जानकारी के मुताबिक, पिडौरा निवासी 65 वर्षीय रामकुमार शर्मा गांव में स्थित माता के मंदिर में पुजारी थे। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे पुजारी गर्मी के चलते मंदिर के पास स्थित पाखर के पेड़ के नीचे सो रहे थे। इसी दौरान पाखर के पेड़ से सांप नीचे सो रहे पुजारी के ऊपर गिर पड़ा। जिसके बाद सांप ने पुजारी की जांघ पर डस लिया।(Bhind)
जिला अस्पताल से रेफर के दौरान रास्ते में हुई मौत
जिसके बाद ग्रामीण पुजारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में पुजारी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए परिजन शव को जिला अस्पताल लेकर आए। बुधवार सुबह पुजारी का पोस्टमार्टम किया जा सका।(Bhind)
सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
दो दिन पहले भाग गया था सांप
बताया जाता है, कि जिस सांप ने पुजारी को डसा था वह दो दिन पहले मंदिर के आसपास घूम रहा था। इसलिए मंदिर पर बैठे कुछ लोगों ने सांप को पत्थर से मारा था। उस समय सांप वहां से भाग गया था।