भोपाल। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं। ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ जानकारी देते हुए कहा, ‘हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइड किया गया है। बुधवार सुबह उनका वजन ग्राम 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा हो गया।’
इससे पहले मंगलवार को 50kg वेट कैटेगरी में विनेश (Wrestler Vinesh Phogat) ने प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीत दर्ज की थी। इसी के साथ वह ओलंपिक के इतिहास में भारत की पहली ऐसी महिला पहलवान बन गई हैं जो फाइनल में पहुंची थीं। वो बुधवार यानी आज रात 10 बजे अमेरिकी पहलवान सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड मेडल मैच खेलतीं।
नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर सबको चौंकाया
सेमी में क्यूबा पहलवान को दी मात
विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की महिला पहलवान गुजमा लोपेजी को 5-0 से मात दी। इससे पहले उनका मुकाबला ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। इस मैच में भी विनेश ने शानदार प्रदर्शन किया और जापानी पहलवान को 3-2 से धूल चटा दी।
मैच में विनेश का मुकाबला जापान की उस युई सुसाकी से था जो अपने सभी 82 इंटरनेशनल मैच जीती थी। अपने टेक-डाउन पैंतरे के लिए पॉपुलर सुसाकी ने विनेश पर भी इसे आजमाने की कोशिश की। लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। विनेश ने उनका पैंतरे के जरिए ही उन्हें मात दी।
फाइनल में नीरज चोपड़ा
विनेश के अलावा भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। जो कि इस सीजन में उनका बेस्ट थ्रो था।