राजगढ़। प्रदेश के सीएम मोहन यादव के काफिले से एक ऑटो टकरा गया। इस हादसे में 13 साल के बच्चे समेत 3 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई, जब सीएम मोहन यादव भोपाल से शाजापुर जा रहे थे।(Rajgarh)

सारंगपुर के पास हाईवे पर हुआ हादसा

बता दें कि, सीएम मोहन यादव का काफिला भोपाल से शाजापुर जा रहा था तभी सारंगपुर के पास हाईवे पर हादसा हुआ और एक ऑटो सीएम के काफिले से टकरा गया। इस घटना में एक 13 साल के बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचे।(Rajgarh)

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जहां घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो में कुल चार लोग सवार थे। आरिफ ऑटो चला रहा था और साथ में उसकी पत्नी और 2 बच्चे थे। जिस 13 साल के बच्चे आमीन की कमर और पेट में चोटें आई हैं।(Rajgarh)

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे डीएम-एसपी

काफिले की गाड़ी और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफिले की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गईं। सीएम के काफिले के साथ डीएम और एसपी भी चल रहे थे। वह फौरन घायलों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।(Rajgarh)

शाहपुर हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव सख्त, नगर पालिका के अधिकारियों को किया निलंबित

मुख्यमंत्री ने ली घायलों की जानकारी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रभारी कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी से हादसे में घायल बच्चों समेत परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली, और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इसके लिए घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान भी किया है।