दमोह। जिले के हटा क्षेत्र में देर रात से भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही मडियादो के पाटन गांव के पास लमती नाला भी उफान पर आ गया। जिससे पाटन गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। रविवार सुबह पाटन गांव के निवासी महेश यादव की गर्भवती पत्नी गीता यादव के प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद स्वजन महिला को लेकर मुख्य मार्ग तक पहुंचने का प्रयास करने लगे लेकिन नाले के उफान पर होने के चलते महिला फंस कर रह गई।(Damoh)
जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल
गर्भवती महिला के नाले के उस पार फंसने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की गई। और जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हुआ और जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तत्काल हटा एसडीएम राकेश मरकाम स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर पहुंचे।(Damoh)
SDRF ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू
SDRF टीम और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया और गर्भवती महिला को बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित नाला पार कराकर 108 सेवा की मदद से अस्पताल भेजा गया। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।(Damoh)
गर्भवती महिला की मौके पर ही जांच
स्वास्थ्य अमले ने गर्भवती महिला की मौके पर ही जांच और स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसके बाद 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो भेजा फिर वहां से महिला को हटा अस्पताल भेज दिया गया।(Damoh)
‘मैं किशोर खंडवा वाला…’ जन्मस्थान से बेहद प्यार करते थे किशोर कुमार, पूरी नहीं हो पाई थी अंतिम इच्छा
‘महिला को सुरक्षित निकाला’
एसडीएम राकेश मरकाम ने बताया की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर एसडीआरएफ टीम और स्वास्थ अमले के साथ पहुंचकर महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेज दिया गया।(Damoh)
रेस्क्यू के बाद भी महिला का स्वास्थ्य परीक्षण
वही, इस मामले में सीबीएमओ उमाशंकर पटेल ने बताया की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। शिशु-मातृ मृत्यु दर करने के लिए हर संभव प्रयास है। महिला की प्राइमरी चेकअप के लिए स्वास्थ्य अमले को नाला पार कर भेज दिया गया था। सुरक्षित निकालने के बाद महिला का स्वास्थ परीक्षण जारी है।