सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar Incident) से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां के एक मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह दुखद घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे रहली विधानसभा के शाहपुर की है।

MP में दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, लगातार हो रही बारिश से उफनाई नदियां, लबालब हुए बांध

चपेट में आए 12 बच्चे

बताया जा रहा है कि शाहपुर (Sagar Incident) के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा हो रहा है। यहां रविवार की सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से बच्चे भी शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में आए थे। वह मंदिर में जिस जगह बैठकर रुद्री निर्माण कर रहे थे उससे सटे मकान की दीवार अचानक ढह गई। जिसकी चपेट करीब 12 बच्चे आ गए। जिनमें से 8 की मौत हो गई जबकि 4 घायल बताए जा रहे हैं।

जेसीबी से निकाले गए शव

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रहली विधायक गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी की सहायता से दीवार के मलबे को हटाया और शव व घायल बच्चों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक जिस मकान की दीवार ढही वह 50 साल पुराना है। सागर में लगातार हो रही बारिश के चलते मंदिर से लगी जमीन की मिट्टी धंसक गई जिससे यह हादसा हुआ।

सीएम ने जताया दुख

इस ह्रदय विदारक हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायल बच्चों के उचित इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा, ‘आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।’

‘भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।’

इससे पहले शनिवार को रीवा के गढ़ में भी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें सगे भाई-बहन समेत 4 बच्चों की मौत हो गई थी।