जगदलपुर। प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 6 वीं क़िस्त डाली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का कर्ज भी वितरण किया।(CM Sai in Bastar)

एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत

सीएम साय ने ज़िले में एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को आम के पौधों का वितरण भी किया।(CM Sai in Bastar)

सितंबर तक देश में 80 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

दरसअल, पीएम मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश में सितंबर 2024 तक 80 करोड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य है। एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 2 करोड़ 75 लाख पौधों का रोपण, वन विभाग द्वारा वन एवं वनेत्तर क्षेत्रों में 03 करोड़ 95 लाख 85 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।(CM Sai in Bastar)

शाहजहां की बहू की कब्र समेत बुरहानपुर के तीन स्मारक एएसआई के हैं, एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

इस दौरान सीएम साय ने महारानी जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। जन औषधि केंद्र के खुलने से अब अस्पताल परिसर में ही मरीज़ों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिल सकेंगी। जिससे मरीज़ों को महंगी दवाइयां ख़रीदने से होने वाला आर्थिक बोझ कम होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जन औषधि केंद्र संचालक से केंद्र में उपलब्ध दवाइयों और अन्य जानकारी भी ली।