रायपुर। आज के डिजिटल युग में साइबर ठग (Cyber Thug) किसी भी चर्चित व्यक्ति के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहां सूबे के मुखिया के नाम से ही साइबर ठग (Cyber Thug) ने फेक आईडी बना ली।
आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त, CM साय करेंगे एप लॉन्च
अफसरों को दिए निर्देश
यहां तक कि उसने इस आईडी से अधिकारियों को निर्देश तक दे डाले। लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजीं। जिसके बाद हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने फेक आईडी के जरिए सीएम के नाम से फेसबुक अकाउंट संचालित होते पाया। जिसके बाद रेंज साइबर थाना ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।
गिरफ्त में ठग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जांच में जुटी साइबर पुलिस की टीम ने आईपी एड्रेस को ट्रेस कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
रखें सावधानी
भले ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते साइबर फ्रॉड किसी को अपनी ठगी का शिकार नहीं पाया। लेकिन, इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं। जैसे कि जिस डिजिटलीकरण को आज के समय का सबसे बड़ा वरदान माना जाता है, गलत यूज होने पर वह लोगों के लिए अभिशाप भी बन सकता है। जब सीएम के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगा जा सकता है तो फिर आम लोग इन अपराधियों से कैसे बच पाएंगे।
मौजूदा समय में जिस तरह से हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए सभी के लिए डिजिटल अकाउंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरुरी हो गया है।
इसके लिए आवश्यक है कि मजबूत पासवर्ड बनाएं जाएं। यह पासवर्ड आपका फोन नंबर या डेट ऑफ बर्थ न हो। इसके साथ ही ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन जरुर ऑन रखें। इसके साथ ही अकाउंट को लॉग इन करने के लिए अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी डालें। इससे अकाउंट लॉन इन करने पर कोड ऑप्शन आपके पास आएगा।