भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी यानी कि मैनिट में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी विद्यार्थियों ने प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। संस्थान में बाइक से प्रवेश की फिर से अनुमति देने, मेस में खराब खाना मिलने और छात्र परिषद चुनाव में बदलाव की मांग को लेकर सभी विभागों के लगभग दो हजार विद्यार्थी संस्थान के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे।(MANIT Protest)
चार ई-बसें चलने से समय पर नहीं पहुंच पाते विद्यार्थी
विद्यार्थियों की मांग है कि संस्थान के आधे से ज्यादा विद्यार्थी दो पहिया वाहन से आते-जाते हैं।ऐसे में सिर्फ चार ई-बसें चलाने से वो समय से कहीं भी पहुंच नहीं पाएंगे। इसलिए मैनिट परिसर में बाइक से एंट्री फिर से शुरू की जाए।(MANIT Protest)
‘ग्रीन कैंपस बनाने का प्रयास’
वहीं, मैनिट प्रबंधन का कहना है कि ग्रीन कैंपस बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है, इसलिए दोपहिया वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनका कहना है कि विद्यार्थियों की अन्य मांगों पर विचार किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों को नहीं माना जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।(MANIT Protest)
बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, बीच चौक में ही लगाया धान का रोपा
ये हैं विद्यार्थियों की मांगें
बता दें कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विद्यार्थी परिषद के चुनाव जल्द कराए जाएं,छात्रावास के मेस शुल्क कम हो और मेस में भोजन की गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। उनकी मांग है कि छात्रावास के कमरों की हालत में सुधार, पानी की स्वच्छता का ख्याल रखा जाए। साथ ही खेल, पुस्तकालय, जिम, चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएं और इनका समय भी बढ़ाया जाए। विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हों, अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उपस्थिति मानदंड कम किया जाए और कॉलेज फेस्ट में आर्टिस्ट नाइट बैन ना करवाएं।(MANIT Protest)