रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे, निश्चित ही यह गौरवपूर्ण क्षण है। पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समूचे भारतवासी आज फिर से गौरवान्वित हैं।

कौन हैं रमेन डेका जो बुधवार को लेंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल की शपथ?

उन्होंने आगे लिखा, ‘मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक (CM Vishnudev Sai) है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है। भारत की बेटी को उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं। विजय का यह क्रम जारी रहे।’

मनु ने रचा इतिहास

भारत की मनु भाकर ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस तरह 22 साल की मनु ओलंपिक के इतिहास में ऐसी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही इवेंट में 2 मेडलों पर कब्जा जमाया है।

शूटिंग में मिले दोनों मेडल

मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से भिड़े। भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरियाई की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह पेरिस ओलंपिक में भी भारत का दूसरा मेडल ही है। भारत ने खेल के इस मेगा इवेंट दोनों मेडल शूटिंग में ही जीते हैं।