इंदौर। कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत के मामले में प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने बड़ा एक्शन लिया है। जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, जीतू पटवारी भी सवालों के घेरे में हैं।(PCC Action)
नोटिस जारी कर 7 दिन में मांगा जवाब
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने मां अहिल्या की नगरी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है। इंदौर की जनता से उनके मताधिकार छीनने का कृत्य कर इंदौर को शर्मसार किया है। उसका स्वागत सत्कार जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में करना बेहद गंभीर विषय है। इसके लिए दोनों जिलाध्यक्षों को निलंबित करते हुए 7 दिन में जवाब मांगा गया है।(PCC Action)
जवाब देने से बचते रहे प्रदेश संगठन प्रभारी
बता दें कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर के दोनों अध्यक्षों को यह नोटिस 20 जुलाई को जारी किया था, लेकिन मीडिया को भनक नहीं लगने दी। नोटिस जारी करने वाले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह भी स्पष्ट जवाब देने से बचते रहे। वहीं, नोटिस पाने वाले इंदौर कांग्रेस के दोनों अध्यक्षों ने भी नोटिस की बात का खंडन किया।(PCC Action)
सवालों के घेरे में पीसीसी चीफ पटवारी
जानकारी के मुताबिक, मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध है। इंदौर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा ने दावा किया है कि मंत्री विजयवर्गीय का स्वागत पटवारी के कहने पर किया गया है। हालांकि, अभी वह कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कमलेश्वर पटेल ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर नाराजगी जताई तो नोटिस जारी कर दिया गया। (PCC Action)
छतरपुर के गंगवहा गांव में उल्टी दस्त से दो की मौत, ग्रामीणों का आरोप अस्पताल में नहीं मिलते डॉक्टर
पटवारी पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
दरअसल, इंदौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह जिला है, लेकिन उनके अध्यक्ष बनने के बाद से यहां कांग्रेस लगातार कमजोर हो रही है। एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। अजय चौरड़िया ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि जीतू पटवारी सेटिंग की राजनीति करते हैं और खुद में ही मस्त हैं।जिसके बाद चौरडिया को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।(PCC Action)