भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Agradoot Portal) के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंच बनाने एवं लाभार्थियों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी भेजने के लिए संचार क्रांति का भरपूर उपयोग कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अग्रदूत पोर्टल (Agradoot Portal) को लांच किया।

कथावाचक की हार्ट अटैक से मौत, भजन सुनाते-सुनाते अचानक व्यास पीठ पर गिरे, वीडियो हो रहा वायरल

पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा

लांचिग (Agradoot Portal) के अवसर मुख्यमंत्री ने पहला मैसेज लाडली बहनों को भेजा। यह मैसेज सावन में रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में ₹250 करने से जुड़ा है।

क्या है अग्रदूत पोर्टल?

अग्रदूत पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी। पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप – Whatsapp पर शेयर किया जाएगा। इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इससे आसानी से नागरिकों तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

विशेषताएँ

अग्रदूत पोर्टल (Agradoot Portal) सूचना क्रांति के क्षेत्र में अभिनव पहल है। इसके माध्यम से कम समय में भी लक्षित नागरिकों तक पहुंच बनाई जा सकेगी। कम समय में ही सूचना प्रसार, व्यापक संचार, समग्र डेटाबेस का उपयोग, WhatsApp के माध्यम से सूचना का प्रसार, सिंगल क्लिक आधारित, यूजर फ्रेंडली, त्रिस्तरीय अनुमोदन प्रक्रिया संपन्न होगी जिससे मध्यप्रदेश में नागरिकों को पारदर्शिता के साथ सुशासन भी उपलब्ध होगा।

श्रेणी के मुताबिक कर सकेंगे विभाजित

अग्रदूत पोर्टल (Agradoot Portal) के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक्तानुसार फ़िल्टर किया जा सकता है। श्रेणी के अनुसार लोगों को विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी। जैसे उम्र, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/ स्थानीय निकाय/ क्षेत्र के अनुरूप चयनित कर जानकारी भेज सकेंगे।