छतरपुर। जिले से निकलने वाली धसान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। नदी के उफान होने पर 48 चरवाहों की जान फंस गई। सुबह से प्रशासन ने इन मजदूरों की कोई खबर नहीं ली। इसके बाद शाम को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया।(Chhatarpur News)

धसान नदी के बीच टापू पर फंसे थे चरवाहे

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह ग्राम कुटोरा के गुर्जन मंदिर के पास कुछ मजदूर मंदिर निर्माण कार्य कर रहे थे। तो वहीं कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को लेकर धसान नदी के बीचों-बीच टापू पर थे। इसी दौरान अचानक धसान नदी के दोनों तरफ पानी बढ़ गया और 48 चरवाहे फंस गए। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया।(Chhatarpur News)

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सदन में तीखी नोक-झोंक, 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

सूचना के बावजूद जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध

सुबह से प्रशासन ने इन मजदूरों की कोई खबर नहीं ली। जबकि स्थानीय लोगों ने तहसीलदार घुवारा को सूचना दी थी, उसके बावजूद शाम करीब 6:30 बजे तक ना तो कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी और ना ही कोई टीम मौके पर पहुंची। शाम करीब 7 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी चरवाहों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।(Chhatarpur News)