दंतेवाड़ा। नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए इनामी नक्सली हरेंद्र उर्फ हुरा कुंजाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर सरकार ने 5 लाख का ईनाम घोषित किया था। ईनामी नक्सली PPCM  रैंक का उत्तर सब जोनल ब्यूरो राजनैतिक टीम का कमांडर था।(Naxalite surrendered)

नक्सल साहित्य जैसे विषय पढ़ाता था हरेंद्र

नक्सली हरेंद्र 2015 से नक्सल संगठन में कार्यरत आत्मसमर्पित माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और उत्तर सब जोनल ब्यूरो पीपीसीएम और राजनैतिक टीम कमांडर के पद में कार्य कर चुका है। आत्मसमर्पित माओवादी नक्सल संगठन में पार्टी सदस्यों को नक्सल संविधान, नक्सल साहित्य समेत समाजशास्त्र, दर्शन जैसे विषय पढ़ाने का काम करता था।(Naxalite surrendered)

अचानक रुका मुख्यमंत्री का काफिला, गाड़ी से उतरकर सीएम ने खाए भुट्टे

सरकार की नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति से प्रभावित

बता दें कि, छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत विश्वास, विकास और सुरक्षा की भावना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 190 ईनामी समेत कुल 851 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।(Naxalite surrendered)