रायपुर। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। जहां भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा (Bahuda Yatra) को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सुख शान्ति के लिए हम यहां मौजूद हुए हैं। उनकी मौसी के यहां से वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है। देश में जहां भी जगन्नाथ मंदिर है वहां लोगों की आस्था जुड़ी है।
सत्र छोटा, लेकिन विस्तार से होगी चर्चा
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि देश में जहां-जहां जगन्नाथ मंदिर है वहां लोगों की आस्था जुडी है। यात्रा से छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि और विकास की गंगा बहती रहे। इस दौरान विधानसभा सत्र को लेकर भी डॉ. रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सत्र को लेकर तैयारियां पूरी हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष से यही कहना चाहूंगा कि प्रश्न के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो। सत्र छोटा जरूर है लेकिन मुद्दों और विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।(Bahuda Yatra)
दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं, सीजीपीएससी मामले को लेकर बोले विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ हुआ था। युवाओं में इस बात को लेकर पीड़ा थी।सीजीपीएससी में जो अनियमितता हुई है उसकी जांच हो रही है जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई होगी।(Bahuda Yatra)
प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करने आए हैं
भगवान जगन्नाथ को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि विधानसभा अध्यक्ष जी के साथ उपस्थित हुआ हूं। आज यहां पूरे प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करने आए हैं। भगवान अपने साथ बारिश लेकर आए हैं। हमारे मन में उनके लिए जो प्रेम है वो और बढ़ता रहे और सब प्रेम और शांति से रहें। यही कामना करते हैं।(Bahuda Yatra)
आज हमें सत्र छोटा लग रहा है, पहले उनको लगता था
वहीं विधानसभा सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष में हैं हमें 5 दिन का सत्र छोटा लग रहा है।जब ये विपक्ष में थे तब उन्हें भी ऐसा ही लगता था। ये सारी तो कहने की बाते हैं। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस आक्रामक रहेगी। कानून व्यवस्था को लेकर खास तौर पर प्रदर्शन किया जाएगा। सत्ता पक्ष को प्रदेश के हालातों को लेकर अवगत कराया जाएगा।
पूर्व प्रमुख सोनवानी के निवास पर सीबीआई की छापेमारी, भर्ती में गड़बड़ी करने के हैं आरोप
CBI जांच में सब साफ हो जाएगा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CGPSC मामले पर CBI की जांच हो रही है। जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उसके बाद सब संतुष्ट हो जाएंगे।