भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भोपाल के मेरे भाई-बहनों की ये पहल देशभर के लिए मिसाल है। ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”(PM Praised)

12 लाख पौधे लगाने का रखा था लक्ष्य

दरअसल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को लेकर जंबूरी मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। इतना ही नहीं, पौधरोपण के लिए सभी विभागों को अलग-अलग पौधरोपण लक्ष्य की जिम्मेदारी भी दी गई थी। इनमें सबसे ज्यादा वन विभाग को 9 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य दिया गया था।(PM Praised)

भोपाल ने पौधारोपण का लक्ष्य किया था हासिल

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भोपाल में पौधरोपण किया  गया था। जिसमें भोपाल वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल किया। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भोपाल वासियों को बधाई दी।(PM Praised)

राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से निकली यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

मंत्री विजयवर्गीय को पीएम ने लिखी चिट्ठी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी के जरिए भी पीएम मोदी ने विजयवर्गीय को इंदौर में 51 लाख पौधारोपण के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर के लोगों और कैलाश विजयवर्गीय का ये कदम क्लीन इंदौर के साथ ही ग्रीन इंदौर के लिए बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री की चिट्ठी मिलने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीएमओ में फोन करके चिट्ठी की जानकारी ली तो ये चिट्ठी सही निकली।