छिंदवाड़ा। जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव का प्रचार-प्रसार अंतिम दौर में है। यहां 10 जुलाई को मतदान होगा। कल यानि 8 जुलाई शाम से यहां प्रचार-प्रसार भी थम जाएगा। इसी को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने यहां प्रचार तेज कर दिया है। इस सीट पर गोंगपा भी पूरे दम खम के साथ ताकत झोंकती नजर आ रही है। तो वहीं पूर्व सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) भी एक्टिव हैं।
देर से हुई नकुलनाथ की प्रचार में एंट्री
हालांकि, अमरवाड़ा सीट पर कमलनाथ और नकुलनाथ की प्रचार में एंट्री बहुत लेट हुई है। यही कारण है कि बीजेपी समय-समय पर तंज कसती नजर आती है। आज नकुलनाथ ने अमरवाड़ा पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के पक्ष में प्रचार किया। तभी नकुलनाथ एक आदिवासी किसान के खेत में पहुच गए और उन्होंने खेत मे खड़ी मक्के की फसल में खाद डालने का काम किया। जिसके फोटो अब सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं।(Nakul Nath)
सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत…तो नायब तहसीलदार ने पीटा, अब लगा रहा न्याय की गुहार
नकुलनाथ ने कसा तंज
इस दौरान नकुलनाथ ने जनता के बीच कहा कि “मुझे बड़ी खुशी हुई आपके बीच आकर, मेरा आने का एक ही मकसद है। जैसा कि आप जानते हैं। 6 महीने पहले आपने अपना कीमती मत कांग्रेस के प्रत्याशी को दिया और उसे विधायक बनाया। लेकिन, उस प्रत्याशी ने आपको धोखा दिया। इसी का परिणाम है कि आज एक बार फिर अमरवाड़ा सीट पर चुनाव हो रहे हैं। आज कांग्रेस की तरफ से आंचकुण्ड दरबार से प्रत्याशी आपके सामने है। आज आप लोगों को फैसला करना है कि आप लोग महल का साथ देंगे या दरबार का साथ देंगे।