गुना। लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia in Guna) अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। तो वहीं आमजन भी अपने सांसद का जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं। एक तरफ जहां लोग सांसद का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याों को भी सांसद के सामने रख रहे हैं। हालांकि सिंधिया ने लोगों से उनकी मांग पूरी होने का आश्वासन दिया है।
सड़क के अभाव में हो रही परेशानी
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात के लिए महिलाएं पहुंची थीं। जहां महिलाओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia in Guna) से सड़क, हैंडपंप की मांग की थी। महिलाओं ने बताया कि सड़क के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। तभी एक महिला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि “हम औरतों ने आपको वोट दिए हैं महाराज ..आपको सुननी पड़ेगी हमारी”