छतरपुर। यूपी के हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे (Chhatarpur) पर प्रसिंद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने भोले बाबा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कभी सुना कि जूता पहनकर सत्संग किया जाता है। हाथरस में जो घटना घटी है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बाबा वही है जो खुद से ज्यादा लोगों की चिंता करे
इतना ही कथावाचक (Chhatarpur) ने यह तक कह दिया कि बाबा या महंत वही है जो अपने से ज्यादा लोगों की चिंता करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी जगहों पर जानें से बचें। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि जब मंदिर में मूर्ति की जगह पुजारी पुजता है तो अंधविश्वास फैलता है।
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर भक्तों ने मनाया जश्न #BageshwarDhamSarkar #bageshwardham #chhatarpur #dhirendrashastri #happybirthdaydhirendrashastri pic.twitter.com/qVrRvQzglA
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) July 4, 2024
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने एक संकल्प लिया। जिसमें वो हिंदू, हिंदूत्व और हिंदुस्तान को लेकर पूरे देश में पैदल यात्रा करेंगे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए तेजी से कार्य करेंगे।
हाथरस हादसे से डरे बागेश्वर धाम बाले बाबा, भक्तों से कर डाली ये अपील
शादी को लेकर कही ये बात
शादी के सवाल के उन्होंने हंसते हुए कहा कि उम्र घट रही है तो क्या…शादी तो कभी भी हो सकती है। जल्द ही विवाह होगा। बता दें कि आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके भक्तों ने बागेश्वरधाम में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया।
हाथरस हादसे के बाद भक्तों से की थी अपील
अपने जन्मदिन से दो पहले हाथरस में हुए हादसे से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी डर गए थे। इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर भक्तों से खास अपील की थी। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगा। बहुत व्यापक तरीके से अद्भुत आनंद उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाह रहे हैं। 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम से जुड़े लोग हमारे प्रियजन हैं। हमारी एक प्रार्थना है कि आप लोग हमारी अपील मानें तो हमें अपार प्रशंसा होगी।’