भोपाल। राधा रानी और गोस्वामी तुलसीदास को लेकर दिये बयान (Controversy) पर देश भर में आलोचना झेल रहे कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा एक और विवाद में फंस गए हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है। जहां मुलताई के मां ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी ने उन पर ताप्ती नदी के अपमान का आरोप लगाया है। मंदिर प्रमुख पुजारी सौरभ जोशी ने कहा, ‘यदि वे मुलताई आकर मां ताप्ती से माफी नहीं मागेंगे तो हम सभी भक्त उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे।’

Radharani controversy: बरसाना में राधारानी के सामने दंडवत हुए पं. प्रदीप मिश्रा, नाक रगड़कर मांगी माफी

क्या है मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर पं. प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो (Controversy) वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘माता यमुना और उनकी छोटी बहन ताप्ती की आपस में कभी नहीं बनी। माता यमुना का नियम था कि जिस समय उनके घाट पर भगवान रास करेंगे, उस समय यमुना ठाकुर जी के श्री विग्रह पर आए पसीने को पोंछने के लिए जाएंगी।

एक बार ताप्ती यमुना का रूप धरकर ताप्ती श्री विग्रह के पहुंच गईं और पसीने को पोंछ दिया। इसी समय वहां यमुना जी आ गईं। ताप्ती को वहां देख यमुना जी को गुस्सा आ गया। उन्होंने जब इसका कारण पूछा तो ताप्ती ने कहा कि वो कृष्ण को अपना बनाना चाहती हैं।’

जिस पर यमुना ने क्रोध में आकर ताप्ती को श्राप दिया कि किसी भी नदी में अस्थियां विसर्जित होंगी तो उनको गलने में 44 दिन लगेंगे लेकिन तेरे जल में वे तुरंत समाप्त हो जाएंगी। आज भी ताप्ती नदी में अस्थियों को डाला जाता है तो वह डेढ़ घंटे के अंदर पानी में बह जाती है।’

बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो साल 2022 के दिसंबर महीने का है। उस समय वो बैतूल में शिव पुराण कथा कर रहे थे। उनका यह वीडियो इन दिनों से तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रदीप मिश्रा का वीडियो वायरल होने के बाद ताप्ती माता मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने रविवार को एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा था कि ताप्ती महारानी भगवान कृष्ण पर मोहित हो गई थीं। इसी कारण यमुना ने उन्हें श्राप दिया था जबकि इस बात का हिंदू धर्म के किसी भी शास्त्र में कोई वर्णन नहीं है।’

‘बरसान पहुंचकर माफी मांगी’

राधा रानी के निवास स्थान और शादी को लेकर विवादित बयान देकर देशभर में आलोचनाएं झेल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना पहुंचे। वहां उन्होंने राधारानी मंदिर पर पहुंचकर अपने बयान के लिए माफी मांगी। 29 जून की सुबह पं. मिश्रा दिल्ली पहुंचे। वहां पर उन्होंने ब्रजधाम के कुछ संतों से चर्चा की। इसके बाद वह सुबह 11 बजे वह बरसाना में राधा रानी मंदिर पहुंचे और दंडवत होकर माफी मांगी।

भजनगायक ने किया सुसाइड, पत्नि की प्रताड़ना को बताया वजह