रायपुर। माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह के लिए अपचारियों का फरार होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन किसी न किसी बाल अपचारी के भागने की खबर सामने आती रहती है। अब एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। जिससे बाल संप्रेक्षण गृह (Children’s Home) की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। दरअसल इस बार एक या दो अपचारी नहीं, बल्कि 10 बाल संप्रेक्षण गृह से 10 बाल अपचारी फरार हुए हैं। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता की बिगड़ी तबीयत, सीएम मोहन और शिवराज पहुंचे अस्पताल
एक साथ 10 अपचारी बालक फरार
जानकारी के मुताबिक, माना बाल संप्रेक्षण गृह (Children’s Home) से 10 अपचारी बालक दीवार फांद कर फरार होने सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सभी अपचारी बालक अलग-अलग गंभीर अपराधों में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद थे। अपचारी बालकों के फरार होने की खबर मिलते ही माना पुलिस एक्टिव हो गई और फरार बालकों की तलाश में जुट गई है। माना बाल संप्रेक्षण गृह बालकों के भागने का यह कोई नया मामला नहीं है। यहां आए दिन बालक फरार होते रहते हैं। अपचारी बालकों के फरार होने से माना बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा की पोल खुली है।