पांढुर्ना। मध्यप्रदेश के नवनिर्मित जिले पांढुर्ना (Pandhurna) की एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां जंगली भाजी की सब्जी को खाने से एक परिवार में दो लोगों की मौतें हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना पांढुर्णा के घुड़नखापा गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सब्जी को जब्त कर जांच के लिए लैब भेजा। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Gwalior : भजनगायक ने किया सुसाइड, पत्नि की प्रताड़ना को बताया वजह
जंगल से तोड़कर लाए थे सब्जी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह पांढुर्णा (Pandhurna) थाने के अंतर्गत आने वाले घुड़नखापा में 45 वर्षीय सूर्यभान धुर्वे अपने परिवार के साथ रहता है। पेशे से किसान सूर्यभान गुरुवार की शाम खेत से लगे जंगल से सब्जी बनाने के हरी भाजी तोड़कर लाया था।
रात में पूरे परिवार ने यह सब्जी खाई और सो गए। देर रात सूर्यकांत धुर्वे की बेटी योगिता और पत्नी नोकिता की तबीयत अचानक खराब होने लगी। उन्हें पेट में दर्द के साथ उल्टियां होने लगीं। इसके बाद परिवार वालों ने जैसे-तैसे रात गुजारी। सुबह तक सूर्यभान और उनके बेटों की भी तबीयत खराब होने लगी।
परिवार में सभी लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी सूर्यभान ने अपने साले जयभान को दी। जिसके बाद वो उनके घर पर आया और सभी को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां अस्पताल में चेकअप के बाद योगिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं नोकिता को नागपुर रेफर कर दिया। लेकिन, नागपुर में अस्पताल पहुंचने से पहले ही नोकिता की सांसे रुक गईं।
सूर्यभान और दोनों बेटों की हालत गंभीर
सूर्यभान और उसके दो बेटे अविनाश (13) व अशीष (11) का इलाज पांढुर्ना सिविल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूर्यभान के परिवार के सभी सदस्यों ने सब्जी खाने वाली बात कबूल की है। लेकिन सभी का स्वास्थ्य सब्जी खाने की वजह से खराब हुआ है या कोई और वजह है ये तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं एक परिवार में बच्ची समेत दो लोगों की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
गोवंश की हत्या के विरोध में ‘कटंगी बंद’, जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट हिंदू संगठन