भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री मोहन यादव की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने मुलाकात की। मुलाकात पर बोले मंत्री कंसाना— मध्यप्रदेश में पीपीई मॉडल पर मृदा परीक्षण होगा। इसके लिए पूरे प्रदेश की जनता की तरफ़ से मैं आभार प्रकट करता हूँ। Agriculture Minister MP
कृषि मंत्री ऐंदल सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ज़िला स्तर पर प्रयोगशाला में कृषि के छात्र मृदा परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किए जायेंगे। हमारे किसान भाइयों और लाखों नौजवानों को फ़ायदा मिलेगा। इसका रोस्टर हमने पहले ही तैयार कर लिया था यह कैबिनेट की बैठक में पास हो गया।Agriculture Minister MP
एक पौधा माँ के नाम अभियान पर बोले मंत्री कंसाना— देश के प्रधानमंत्री की सोच और पहल हैं, उसी के अनुरूप हमारी सरकार ने फ़ैसला लिया है कि हम सभी लोग एक पौधा लगाएं। उसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी प्रशासन से लेकर पंचायत स्तर तक के अधिकारियों की होगी।Agriculture Minister MP
विधानसभा के मॉनसून सत्र में कांग्रेस की सरकार को घेरने की रणनीति पर कंसाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार को किन मुद्दों पर घेरेगी। हमारी सरकार किस मामले पर पीछे है, हम हर मामले में आगे हैं। जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी है और विपक्ष के पास घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।Agriculture Minister MP
विधायक, मंत्रियों के द्वारा खुद टैक्स भरने के कैबिनेट के निर्णय पर सियासत तेज हो गई है। फैसले पर कांग्रेस के सवाल खड़ा करने पर कृषि मंत्री बोले कि हमारी सरकार का यह फ़ैसला है, तो हम लोग टैक्स भरेंगे।Agriculture Minister MP
मगर कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह किसी भी मुद्दे पर सवाल खड़ा करती है। 20 साल की सरकार में भरे गए मंत्री और विधायकों के टैक्स वसूली की कांग्रेस की मांग पर मंत्री कंसाना ने कहा कि हमारी सरकार के पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब तो उन पर भी टैक्स की वसूली होना चाहिए।Agriculture Minister MP