भोपाल। सीबीएसई (CBSE) से संबंद्ध विद्यार्थियों को 9वीं एवं 10वीं में एक और 11वीं-12वीं में दो विदेशी भाषा अनिवार्य रूप से पढ़नी होगी। नई शिक्षा नीति के तहत इस तरह केबदलाव जल्द होने हैं। 9वीं एवं 10वीं के बच्चों को दो भारतीयभाषाएं भी पढ़नी होगी। ऐसे में इनको तीन भाषा के साथ कुल दस विषय की पढ़ाई करनी होगी। अभी पांच मुख्य विषय और एक वोकेशनल होता है। CBSE Board Exam
हर विषय की पढ़ाई के लिए अलग से रूटीन बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत नेशनल फ्रेमवर्क को लेकर सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exam) की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी करने की तैयारी है। इस कड़ी में भाषा, पर्यावरण शिक्षा पर 120और साइंस, सोशल साइंस की 150 घंटे की पढ़ाई होगी। हर विषय में कम से कम 50 घंटे का प्रोजेक्ट वर्क भी अनिवार्य किया है। बोर्ड ने कहा है कि चालू सत्र में योग्यता आधारित प्रश्न ज्यादा संख्या में वास्तविक जीवन की अवधारणाओं से संबंधित प्रश्न-पत्र का हिस्सा होंगे। CBSE Board Exam