भोपाल। मध्य प्रदेश (MP News) के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को मोहन यादव सरकार एक बार फिर बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, सरकार की ओर से अगस्त महीने में अधिकारियों और कर्माचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

Student Union Election: छात्र राजनीति से निकले मुख्य धारा में पहुंचे, बड़े नेताओं के बावजूद छात्र संघ चुनाव अटके

सात लाख कर्मारियों को होगा फायदा

लोकसभा चुनाव से पहले भी सरकार (MP News) ने डीए 42 से बढ़ाकर 46 फीसदी किया था। अब यदि सरकार इसमें 4 फीसदी का इजाफा और करती है तो यह 50 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा, जिसका फायदा प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को होगा। साथ ही उनकी केंद्रीय कर्मचारियों के समान डीए करने की मांग भी पूरी हो जाएगी।

बजट सत्र के बाद होगा लागू

जानकारी के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ता (dearness allowance) अगस्त माह में लागू कर सकती है। सरकार की ओर से इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार महंगाई भत्ता व राहत बढ़ाती है। इसमें एक बार वृद्धि हो चुकी है और दूसरी बार वृद्धि जुलाई में प्रस्तावित है। इसी तरह राज्य सरकार भी तैयारी कर रही है। इसके तहत विधानसभा बजट सत्र के बाद महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकता है।

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस सत्र में मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट भी पेश करेगी। माना जा रहा है कि यह बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। जिसमें लाड़ली बहनों को आवास, कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते व राहत, स्वरोजगार, किसानों के बोनस के लिए प्रावधान होंगे।

Amrawara By-election 2024 : धीरन शाह की एंट्री से बदले सियासी समीकरण, दिलचस्प हुआ मुकाबला