इंदौर। कई दिनों से चल रहे ‘राधारानी’ विवाद के बीच संत प्रेमानंद महाराज और प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच आज सुलह (Radharani Dispute Resolved) हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों के बीच मनमुटाव दूर कराया।
विजयवर्गीय ने दोनों की फोन पर करवाई बात
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने पंडित मिश्रा की प्रेमानंद महाराज से फोन पर बात (Radharani Dispute Resolved) करवाई। इस बातचीत के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपने सोशल मीडिया से गुस्से वाली पोस्ट डिलीट कर दी।
पंडित प्रदीप मिश्रा पर भड़के हुए थे प्रेमानंद महाराज
बता दें कि वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज मध्य प्रदेश के विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर भड़के हुए थे। उन्होंने नाराज होते हुए प्रदीप मिश्रा से कहा था कि पहले राधारानी को जानो, फिर बात करो। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि पंडित मिश्रा को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी सफाई दी थी।
प्रेमानंद महाराज विद्वान संत हैं- प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 12 जून को ओंकारेश्वर में कहा था कि प्रेमानंद महाराज विद्वान संत हैं। उनसे बड़ा कोई संत नहीं। वो राधा रानी और भगवान कृष्ण के परम भक्त हैं। पंडित मिश्रा ने यहां तक कहा था कि प्रेमानंद महाराज मुझे एक फोन कर देते कि प्रदीप तुझे आना है तो मैं दंडवत करते जाता और चरण धोकर आचमन करके जवाब देकर आता।
मालखेड़ी-महादेव खेड़ी रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते यात्री गाड़ियां निरस्त
तोड़-मरोड़कर वीडियो वायरल किया गया
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी सफाई में कहा था कि मैंने जो बात कही है, उसका संदर्भ ब्रह्म वैवर्त्य पुराण, राधा रहस्य, काली पीठ से निकलने वाली पुस्तक, बृज चौरासी कोष में अनय घोष के मंदिर से लिया था। ब्रह्म वैवर्त्य के 174 नंबर पेज पर इसका वर्णन है। सोशल मीडिया वालों ने मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर वीडियो को वायरल किया है। हालांकि, बदनाम करने वालों ने नामदेव, तुकाराम, रामकृष्ण, मीरा जैसों को नहीं छोड़ा तो हमें क्या छोड़ेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा रानी मेरी मां हैं। उनके यहां चाकरी करने और झाड़ू लगाने से भी मुझे गुरेज नहीं है। कृष्ण के समय गायों के बीच धेनुकासुर घुस गया था, कुछ लोग अब वैसी ही भूमिका निभा रहे हैं।