भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस केवल 30% ही जनता के बीच में जा पाई है। लोकसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि 60% जनता के बीच में भाजपा गई है। बीजेपी पार्टी का मतदान प्रतिशत हर बार बढ़ता जा रहा है। बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक (Lok Sabha Election) से बाहर निकाल कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया। BJP review meeting
विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेगी सरकार
24 जून को रानी दुर्गावती की जयंती है। हम पूरे साल के अलग-अलग कार्यक्रम बनाने वाले हैं। हर विधायकों को साथ में लेकर जिले का विकास कैसे किया जाए, यह रोड मैप तैयार किया जा रहा है। बीजेपी सरकार विकास के एजेंट को आगे बढ़ते रहेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा कि गौ तस्करों पर मंडला में हुई कार्यवाही को लेकर हम एक्शन में हैं।BJP review meeting
मध्य प्रदेश को हैदराबाद नहीं समझें
उन्होंने मंडला मामले में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के X के पोस्ट को लेकर कहा कि दृष्टि हो सकती है, हमेशा दो वर्गों की बात करते हैं, जिस वर्ग से आते हैं, उस वर्ग को भी लज्जित करते हैं। अपराधी कोई भी हो प्रदेश सरकार अपराध के ऊपर काम करेगी। अपराधियों के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश को हैदराबाद नहीं समझें, मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।BJP review meeting
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों ही जीत और हार की समीक्षा कर रही हैं। केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है वहीं मध्यप्रदेश एक मात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी ने 29 की 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा की प्रदेश में इस ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार कांग्रेस अपनी हार के मंथन में जुटी है।BJP review meeting