रायुपर। बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar violence) की जांच के लिए कांग्रेस के बाद बीजेपी की जांच समिति अमरगुफा (गिरौदपुरी) पहुंची। जहां उसने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इसके बाद पुजारी व स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद बाबा गुरुघासीदास जी के दर्शन कर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गई। जहां वह प्रदर्शन स्थल का मुआयना करने और एसपी व कलेक्ट्रेट कार्यालय का जायजा लेने के साथ ही कई विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे।
बीजेपी (Balodabazar violence) की इस पांच सदस्यीय जांच समिति में संयोजक मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री टंकराम वर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मारकंडे, पूर्व विधायक रंजना साहू हैं।
Chhattisgarh Politics : ‘बीजेपी जितनी सीटें तो कांग्रेस पिछले 3 चुनावों को मिलाकर नहीं जीत सकी’, भूपेश बघेल के मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर बोले सीएम साय
हिंसा भड़काने में उपद्रवी तत्वों का हाथ
अमरगुफा में पहुंचकर जांच समिति (BJP investigation committee) के संयोजक दयाल दास बघेल ने बताया कि यह समाज को बदनाम करने के लिए साजिश रची गई है जिसमें उपद्रवी तत्वों का हाथ है। हम पूरी जांच करने के बाद इसके बारे में जानकारी देंगे। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सतनामी समाज को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा रचा गया षड्यंत्र है। 15 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था, गाड़ी की व्यवस्था करना और मंच पर कौन बैठा है ये भी दिख दे रहा है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव क्या सतनामी हैं और उनके साथ कौन- कौन हैं। यह भी हम दिखाएंगे। समाज के साथ बैठकर हम चर्चा करेंगे।
CM विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा, गृह ग्राम बगिया में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार में हिंसा (Balodabazar violence) भड़क गई थी। जहां सतनामी समाज के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद यह प्रदर्शन और उग्र हो गया था।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पहले कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यलाय में पत्थरबाजी की फिर आग लगा दी। आग में एसपी ऑफिस में रखे कई पुराने दस्तावेज और कंप्यूटर जलकर राख हो गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सैंकड़ों गाड़ियों को जला दिया था।